सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए आज अच्छी खबर है। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारत में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट है। MCX (Multi commodity exchnage) पर आज गोल्ड 0.16 फीसदी गिरकर 47926 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, चांदी 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 67865 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।


ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमत में गिरावट है। हाजिर सोना पिछले दो हफ्तो में रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद 0.2 फीसदी तक गिर गया। इस गिरावट के बाद गोल्ड का भाव 1809.21 डॉलर प्रति औंस हो गया है। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.4 फीसदी गिरकर 25.37 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.6 फीसदी बढ़कर 1,054.72 डॉलर हो गया।

अगर आप पिछले साल अगस्त की तुलना में देखें तो MCX पर साल 2020 में इस समय 10 ग्राम सोने का भाव करीबन 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। आज सोना 47926 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। यानी अब भी गोल्ड 8274 रुपये सस्ता मिल रहा है।

बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो सरकार द्वारा बनाए गए ‘BIS Care app’ से सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी।

Related News