हर रोज 35 रुपए बचाकर 5 लाख जोड़ सकते हैं अपनी बिटिया के लिए, जानिए कैसे?
अपनी बेटी की पढ़ाई, करियर और शादी के लिए अभी कुछ पैसे इकट्ठा करने की सोच रहे हैं, तो सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। इस योजना के तहत आप 12,000 रुपए हर साल जमाकर 5 लाख रुपए जोड़ सकते हैं। मतलब साफ है, अपनी बेटी की भविष्य के लिए रोज 35 रूपए बचाकर 5 लाख का फंड तैयार कर सकते हैं। बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना में 14 साल तक पैसा निवेश करना होता है।
तो देर किस बात की, आइए जानें सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में...
— कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी बेटी 10 साल से कम उम्र की हो, वह बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में जाकर यह अकाउंट खुलवा सकता है।
— सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 1 जनवरी 2019 से 8.5 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि ब्याज मिल रहा है।
— सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सालाना जमा करने की न्यूनतम धनराशि 250 रुपए है। इस योजना के तहत अधिकतम 1.50 लाख रुपए सालाना जमा किया जा सकता है।
— सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलने के दिन से 14 साल पूरा होने तक निवेश करना होता है। लेकिन यह खाता 21 साल पूरा होने पर मेच्योर होता है।
— सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सालाना 20,000 रुपए जमा करने पर 14 साल बाद करीब 10 लाख का फंड बन जाएगा। वहीं 1,000 रुपए सालाना जमा करने पर 14 साल बाद आपको 5 लाख रुपये से अधिक मिल जाएंगे।
— सुकन्या समृद्धि योजना के तहत यदि आप हर साल 1 लाख रुपए निवेश करते हैं तो 14 साल बाद जब यह खाता मेच्योर होगा तो आपका निवेश करीब 46 लाख रुपए के आस-पास हो जाएगा।
गौरतलब है कि जब आपकी बेटी 18 साल की हो जाती है और उसे पढ़ाई या उसकी शादी के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है तब आप जमा राशि की 50 फीसदी तक अमाउंट निकाल सकते हैं।