नवंबर के महीने में अक्सर बहुत से लोग घूमने जाने का मन बनाते हैं, अगर आप भी ऐसा कोई प्लान बना रहे है और भीड़भाड़ से दूर कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो यहां कुछ जगहों के बारे में बताया गया है इन जगहों पर आप शांति से सुकून भरे पल बिता पाएंगे
खास बात ये है की इन जगहों पर घूमने के लिए आपको बजट की भी चिंता करने की जरुरत नहीं है ये जगहें आपके बजट के अनुकूल है,आइए जानें कौन सी हैं ये जगहें

मुक्तेश्वर - अगर आप एडवेंचर एक्टिविटीज के शौकीन हैं तो नवंबर के महीने में आप मुक्तेश्वर भी घूमने जा सकते हैं,ये उत्तराखंड में स्थित है,आप यहां ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग और कैंपिंग आदि का मजा ले सकेंगे, यकीं मने एडवेंचर के शौकीन लोहो को ये जगह बहुत पसंद आएगी

नैनीताल - ये जगह दिल्ली से लगभग 6 से 7 घंटे की दूरी पर है,ये एक बहुत ही खूबसूरत जगह है,आप यहां नैना देवी मंदिर, टिफिन टॉप और नैनी लेक घूमने के लिए जा सकते हैं।ऐसे में आप नवंबर के महीने में नैनीताल घूमने के लिए जा सकते हैं, अगर बात करे बजट की तो आप यहां 8-9 हजार में घूम आएंगे

जयपुर - जयपुर को पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है,अगर आप इतिहास में रुचि रखते हैं तो ये जगह आपको बहुत पसंद आएगी ।आप यहां जल महल, नाहरगढ़ फोर्ट और हवा महल जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं।ये कम बजट में घूमने के लिए बहुत ही अच्छी जगह है।


सोनमर्ग -ये सबसे खूबसूरत जगहों में से एक मानी जाती है,आप यहां स्नोबोर्डिंग का भी लुत्फ उठा सकेंगे। अगर आप बर्फबारी का लुत्फ उठना चाहते हैं तो आप कश्मीर के सोनमर्ग जा सकते हैं।

Related News