बता दें कि अधिकांश महिलाएं और पुरुष अपने चेहरे की रंगत को गोरा बनाने के लिए कई उपाय आजमाते हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है, तो चिंता मत करें। इस स्टोरी में हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप अपनी सांवली रंगत में निखार ला सकते हैं तथा खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं।

- सांवली त्वचा के लिए बेसन किसी आयुर्वेदिक औषधि से कम नहीं है। बेसन में नींबू का रस, कच्चे दूध का मिश्रण कर अपने चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद इस बेसनयुक्त लेप को ठंडे पानी से धो लें।

- नींबू का रस और हल्दी लगाने से सांवली त्वचा में काफी निखार आता है।

- हल्दी पाउडर, कच्चा दूध और एलो वेरा का गूदा चेहरे को गोरा बनाने के लिए सबसे असरदार उपाय है। इन तीनों चीजों का पेस्ट बनाकर, इसे चेहरे पर लगाएं तथा 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

- सप्ताह में तीन से 4 बार नारियल तेल से चेहरे का मसाज करें, सांवली रंगत दूर होती है।

- दूध की मलाई, बेसन तथा हल्दी का लेप चेहरे पर लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें। तत्पश्चात पानी से मुंह धो लें।

Related News