Recipe: सिंपल पराठा खा कर हो चुके हैं बोर, तो इस बार ट्राई करें आटे-प्याज का चीला
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों लगभग सभी घरों में आमतौर पर आटे के पराठे बनाए जाते हैं। दोस्तों आलम यह है कि लगभग सभी लोग आटे के पराठे खा खा कर अब बोर हो चुके हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं। दोस्तों आज हम आपको आटे-प्याज का चीला बनाने की रेसिपी बताने जा रहे है, जिसकी सहायता से आप घर पर यह टेस्टी रेसिपी बनाकर सिंपल पराठे को भूल जाएंगे।
आवश्यक सामग्री
4 बड़ा चम्मच आटा,1 बड़ा चम्मच सूजी ,2 प्याज बारीक कटा हुआ,4 हरी मिर्च बारीक कटी हुई,2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर,आवश्यकता अनुसार नमक, पानी, तेल।
रेसिपी
दोस्तो घर पर टेस्टी आटे प्याज का चीला बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बड़े बर्तन में तेल को छोड़कर सभी चीजें डालकर घोल बना लें। अब आप मीडियम आंच में एक तवा गरम करके इस पर थोड़ा सा तेल डालकर आटे के तैयार घोल को तवे पर गोलाकार में फैलाकर एक-एक करके पूरे मिश्रण के चीला बना ले। ध्यान रहे कि चीला की दोनों तरफ से अच्छे से सिकाई हो। लो दोस्तो तेयार है आपके आटे-प्याज के गर्मागर्म टेस्टी और लजीज चीला। अब आप इसे टोमेटो केचप या फिर अपनी मनपसंद चटनी के साथ घर वालों को सर्व कर सकते हैं।