फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

फैशन की दुनिया में ट्रेंड आए दिन बदलता है। और हर दिन कुछ न कुछ नया ट्रेंड देखने को मिलता है। 70 और 90 के दश्क का फैशन घूम एक बार फिर से ट्रेंड बन गया है। इन दिनों मैटेलिक फैब्रिक का ट्रेंड खूब देखने को मिला जो एक बार फिर बॉलीवुड दीवाज की पहली पसंद बन रहा है। अगर आप किसी पार्टी में जाने की सोच रहे है तो मैटेलिक ड्रेसस वियर करें।

कोई फैशन शो हो या अवॉर्ड नाइट, बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज को मैटेलिक फैब्रिक वाली ड्रेसेज में स्पॉट किया जा रहा हैं। इस फैब्रिक में वेस्टर्न ड्रेसेज खूब सूट करती है जो ग्लैमरस लुक देती है।

मेटेलिक फैब्रिक आप हर कलर में ट्राई कर सकती है। बॉलीवुड दीवाज की तरह ऑफ शोल्डर टॉप, बॉम्बर जैकेट, स्वैट शर्ट, गाउन, शॉर्ट ड्रेस या जंपसूट आदि बनवा सकती है और खुद को स्टाइलिश दिखा सकती है।

Related News