खुद के घर में रहना हर एक इंसान का सपना होता है। कई लोग बना बनाया घर खरीदते हैं तो कई लोग जमीन खरीद कर फिर उस पर अपने मन मुताबिक घर बनवाते हैं। लेकिन घर के लिए जमीन का चुनाव करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको किस तरह की जमीन पर मकान नहीं बनाना चाहिए , वरना आपको कई वास्तु से जुडी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

अगर जमीन में खुदाई के दौरान कपाल, हड्डी, कोयला मिलता है तो वो जमीन शुभ नहीं मानी जाती है। वहीं अगर जमीन को खोदते समय ईंट या सिक्का मिलता है तो यह जमीन आर्थिक रूप से फायदा देने वाली होती है।

अगर मिट्टी का रंग लाल होता है तो इसका अर्थ है कि ये आपके व्यापार के लिए काफी अच्छी है। इसके अलावा अगर मिट्टी का रंग काला है तो घर बनाने के लिए शुभ है।

जमीन के आसपास पुराना कुआं और खंडहर नहीं होना चाहिए। इसके अलावा वास्तु के अनुसार, घर का मुख उत्तर या पूर्व दिशा में मुख होना शुभ माना गया है। मकान का द्वार दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए.


आपके घर की दक्षिण दिशा में किसी तरह का नाला, हैंडपंप, तलाब नहीं होना चाहिए।

Related News