इंटरनेट डेस्क: आज के समय में हर लडक़ी की ख्वाहिश होती है की वह अपनी शादी के दिन बेहद खूबसूरत नजर आए जिसके लिए वह कई दिनों पहले से ही हर एक चीज की खास तैयारी करने लगती है ऐसे में अपने चेहरे के साथ साथ बालों का भी खास ध्यान रखना पड़ता है जिससे परफेक्ट लुक आ सके जल्द ही अगर आप दुल्हन बनने वाली है तो हेयर केयर के कुछ स्पेशल टिप्स अपना सकती हैं जिसके बारे में आज हम आपकों बताने वाले है आइए जानते है


अगर आप नेचुरल ख्ूाबसूरती चाहती है तो आपकों बतादेेें की ब्यूटी प्रोडेक्ट के बजाए घरेलू चीजे बेहद फायदेमंद होती है बाजार के केमिकल्स की बजाय घरेलू चीजें बालों को सुंदर बनाने के लिए ज्यादा उपयोगी माने जाते है ऐसे में आप ध्यान रखें के शादी के 6 महीने पहले ही बालों पर केमिकल का इस्तेमाल एकदम बंद करना है जिससे आप किसी भी तरह की बालों से जुड़ी समस्या से परेशान नहीं होगी


आप डीप कंडीशनिंग का इस्तेमाल कर सकते है जिसके लिए आप अंडे और दही का हेयर मास्क बालों में यूज करें जो गहराई से पोषण देता है आप सप्ताह में कम से कम एक बार डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क का इस्तेमाल करेे और बालों को धोनें से पहले तेल मालिश जरुर करें अगर आप अपने बालों की समस्या से परेशान है तो उसे जल्द ही दूर करें ं रुखी, डैमेज, बालों के बेजान होने जैसी तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए आप स्कैल्प में प्याज का रस लगा सकते है जिससे बालों का झडऩा बंद हो जाएगा

Related News