Beauty Tips: गर्मियों के साथ सर्दियों में भी त्वचा के लिए जरूरी है सनस्क्रीन, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
अक्सर लोग सर्दी के मौसम सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करते हैं,क्योकि वो सोचते हैं कि सनस्क्रीन का इस्तेमाल सिर्फ गर्मियों में धूप से बचने के लिए किया जाता है,तो आपको बता दें कि सर्दियों में भी सूरज की किरणों से स्किन को सुरक्षित रखने और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए सनस्क्रीन का यूज किया जाता है
आज इस लेख के जरिये हम आपको बताएंगे की सनस्क्रीम को किस तरह से यूज करना चाहिए,आइये जाने
बता दे की सर्दियों में ओजोन लेयर पतली हो जाती है, जिसके कारण सूरज की किरणों से स्किन कैंसर होने की आशंका और भी बढ़ जाती है,इसलिए सर्दियों में 30 APF की सनस्क्रीन क्रीम लगानी जरूरी होती है
हो सकता है सर्दी के मौसम में आपको सूरज की किरणें आपको भले ही उतनी तेज महसूस न होती हों, लेकिन बता दे की इसकी हानिकारक किरणें हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं,सूरज की किरणों के कारण सनटैन, सनबर्न या काले धब्बे हो जाते है
ये् बात जानकर शायद आपको भी हैरानी हो कि सनस्क्रीन की ज्यादा जरूरत विंटर सीजन में पड़ती है,ऐसा माना कि गर्मियों की अपेक्षा सर्दियों में कम धूप निकलती है,एक स्टडी के मुताबिक कोहरे और ठंडी हवाओं के कारण भी स्किन में टैनिंग होती है,जिसके जिससे बचने के लिए भी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए