लाइफस्टाइल डेस्क: ब्यूटी को लेकर आज के समय मेंं हर लडक़ी सतर्क है जो अपनी ख्ूाबसूरती का खास ध्यान रखती है जिससे वह हर मौके पर स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आ सके जिसके लिए वह कई बार मेकअप का भी साहरा लेती है जो उनके चेहरे के अनुसार होता है जिस तरह फेस कट होता है उसी अनुसार मेकअप एक्सपर्ट उनका मैकअप भी करते है ऐसे में अगर ब्यूटी एक्सपर्ट की माने तो इस तरह नकल मारकर किया गया मेकअप कई बार खूबसूरती को उभारने के बजाय बिगाडऩे का काम भी करता है, जिसके लिए ब्यूटी एक्सपर्ट से राय और स्किन टाइप का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है इन दिनों ट्रेंड में है पर्सनलाइज्ड मेकओवर, यानी जैसे लुक्स वैसा मेकअप आइए जानते है


आज के समय में देखा जाए तो ज्यादातर लोग नैचरल मेकअप पर ज्याद ध्यान दे रहे है किसी प्रोडेक्ट की नकल के बजाए जो उनके चेहरे पर सूट करता हो या कॉस्मेटिकए रंगों व हेयर स्टाइल का सहारा ज्याद लिया जाता है ताकि महिला की अपनी नैचरल पर्सनैलिटी उभरकर सामने आ सके और ये सही भी होता है क्योंकि कई प्रोडेक्ट दावे करते है पर इनमें मौजूद केमिकल आपके स्किन टोन के हिसाब से नहीं होता है


इसी तरह शादी या किसी समारोह के समय मेकअप अलग होता है जिसमें ज्यादातर महिलाएं एक ही तरह के रंग में रंगी नजर आती है और तो और उनका मेकअप भी एक जैसा ही होताा है, पर ब्यूटी एक्सपर्ट की माने तो अब मेकअप केवल चेहरे के फीचर्स को ही देखकर नहीं बल्कि पूरी पर्सनैलिटी को देखकर किया जाने लगा है आउटफिट, स्किन टोन और फंक्शन को देखकर अगर मेकअप किया जाए तो ये आपकी खूबसूरती को निखारता है
इसी तरह मेकअप के समय फेस कट का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है जिससे मेकअप हमेशा चेहरे के आकार के हिसाब से किया जा सके ताकि आप गार्जियस नजर आएं

Related News