Beauty Care Tips: किसी भी खास मौके पर तैयार होते समय फाउंडेशन लगाते समय फॉलो करें ये टिप्स !
इस बात को महिलाएं अच्छी तरह जानती है कि मेकअप करने से पहले सबसे जरूरी होता है त्वचा पर फाउंडेशन लगाना। क्योंकि बिना फाउंडेशन के लगाए आपका मेकअप ज्यादा समय तक नहीं टिक पाता। इसे लगाने पर चेहरे का निखार एक जैसा दिखाई देता है आपको बता दें कि हमारे चेहरे की त्वचा के अनुसार फाउंडेशन का इस्तेमाल किया जाता है फाउंडेशन के इस्तेमाल से हमारे चेहरे पर होने वाली झुर्रियां और दाग धब्बे आदि छिप जाते हैं। लेकिन यदि फाउंडेशन का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जाए तो यह हमारी त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है आइए इस लेख के माध्यम से हम आपको बताते हैं चेहरे पर फाउंडेशन लगाने का सही तरीका -
* उंगली से लगाएं फाउंडेशन :
ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार आप अपने चेहरे पर फाउंडेशन लगा रही है तो आप हमने सन में एक बूंद तेल मिलाकर उंगली की सहायता से चेहरे और गर्दन पर डॉट्स के रूप में लगाकर ब्रश का इस्तेमाल करके इसे अच्छी तरह फैला है क्योंकि ऐसा करने से आपके चेहरे पर परत जमा नहीं होती और आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है।
* स्किन के अनुसार सही फाउंडेशन का करें इस्तेमाल :
फाउंडेशन का इस्तेमाल करते समय सबसे जरूरी बात यह होती है कि आप अपनी त्वचा के अनुसार सही फाउंडेशन का इस्तेमाल करें इसके लिए यह जानना सबसे जरूरी है कि आपकी त्वचा पर किस तरह का फाउंडेशन का शेड सही मैच होगा। इसलिए हमेशा उसी फाउंडेशन का इस्तेमाल करें जो आपकी त्वचा पर ठीक तरह से मैच करता हो।
* ब्रश का करें इस्तेमाल :
चेहरे पर फाउंडेशन लगाते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आप ब्रश का इस्तेमाल करते समय उसे सर्कुलर मोशन में ही लगाए। इस तरह से फाउंडेशन को अपनी त्वचा पर तब लगाएं जब आपकी त्वचा ऑयली हो लेकिन अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आप फाउंडेशन लगाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल ना करें।
* त्वचा को पहले अच्छी तरह करें साफ :
अपने चेहरे पर फाउंडेशन लगाने से पहले इस बात का खास ध्यान रखें कि अपने चेहरे को अच्छी तरह धो लें। फाउंडेशन लगाने से पहले आपके चेहरे पर किसी भी तरह की गंदगी नहीं होनी चाहिए क्योंकि ऐसा होने से आपका मेकअप प्रभावित हो सकता है। फाउंडेशन को बिना चेहरे को अच्छी तरह साफ किए कभी भी ना लगाएं और फाउंडेशन लगाने से पहले अपने चेहरे पर मॉइश्चराइज का इस्तेमाल जरूर करें। क्योंकि फाउंडेशन के साथ मॉइश्चराइज का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है।