आम और खरबूजे जैसे फलों के लिए कुछ लोग गर्मी के आने का इंतजार करते हैं. तरबूज ( Watermelon ) की तरह इसमें भी पानी की मात्रा काफी होती है. खरबूजा ( Muskmelon beauty benefits ) उन फलों में से है, जो टेस्टी होने के साथ शरीर को हाइड्रेट रखने का काम करता है. खरबूजे में शरीर को हेल्दी रखने वाले पोषक तत्व जैसे विटामिन ए, बी 6, सी ( Vitamin C ) व अन्य कई की भरमार होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके कई ब्यूटी बेनिफिट्स भी हैं. इसका इस्तेमाल करके स्किन को बाहर से भी हाइड्रेट रखा जा सकता है, वहीं पैरों पर होने वाली समस्याएं दूर करने में भी ये कारगर माना जाता है. इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि हम आपको स्किन, लिप्स और एड़ियों की देखभाल के लिए खरबूजे का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।

* फेस टोनर के रूप में :

आप चाहे तो खरबूजे और गुलाब जल से बनने वाले टोनर को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं हैं. ये टोनर स्किन के पोर्स को हाइड्रेट करेगा और विटामिन सी स्किन को रिपेयर करने का काम करेगा. इसके लिए एक बर्तन में खरबूजे का रस निकालें और इसमें थोड़ा गुलाब जल मिला लें. रात में सोने से पहले इसे स्किन पर स्प्र करें।

* एड़ियां के लिए :

फटी हुई एड़ियों को सॉफ्ट एवं चमकदार बनाने के लिए खरबूजे की स्क्रब की मदद लें. इसके लिए खरबूजे को मैश करें और इसमें पीसा हुआ ओट्स डालें. हल्के हाथों से इसकी एड़ियों पर स्क्रब करें. एड़ियों के फटने की एक वजह यहां की स्किन का ड्राई होना होता है. खरबूजे से इसे आप हाइड्रेट रख सकते हैं।

* क्लींजर के रूप में खरबूजे का इस्तेमाल :

गर्मी हो या सर्दी अगर बॉडी में विटामिन सी की कमी हो, तो स्किन पर डार्कनेस आने लगती है. आप इसकी कमी खरबूजे से पूरी कर सकते हैं. इसके लिए खरबूजे को क्लींजर की तरह यूज करें. एक बर्तन लें और इसमें खरबूजे को मैश कर लें. इसे हाथों से चेहरे पर अप्लाई करें और धीरे-धीरे इसकी मसाज करें. हफ्ते में करीब दो बार ऐसा करें. आप कुछ दिनों में अपनी स्किन पर फर्क देख पाएंगे।

* लिप स्क्रब के लिए खरबूजे का करे उपयोग :

खरबूजा होंठों की खूबसूरती बढ़ाने में भी कारगर होता है. इसके लिए एक बर्तन लें और इसमें खरबूजा मैश कर लें. अब इसमें थोड़ा सा ग्लिसरीन मिलाएं और इसे होंठों पर लगाएं. कुछ देर इसकी मसाज करने के बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दें. अब कॉटन की मदद से होंठों को साफ कर लें. ऐसा हफ्ते में तीन बार करें और कुछ हफ्तों में खुद फर्क देख पाएंगे।

Related News