Beauty Care: मुलायम और जवां स्किन के लिए बनाए कोकोनट -रोज बॉडी स्क्रब
अगर आप भी अपनी त्वचा को एकदम मुलायम और जवाब बनाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा नुस्खा लेकर आए हैं जिसका इस्तेमाल आप अपने घर पर कर सकते हैं और अपनी त्वचा को बेहद मुलायम और शानदार बना सकते।
हर कोई खास कर युवा लड़कियां के चाहती है कि उनकी त्वचा एकदम मुलायम हो और वह एकदम ना युवा दिखे ऐसे में जरूरी है कि कि हम आप उन टिप्स का इस्तेमाल करें जो आज हम आपके साथ बताने वाले हैं यह कोकोनोट रोज बॉडी स्क्रब है जो बेहद ही खास है और इससे आपकी स्किन बेहद ही मुलायम और शानदार बनने वाली है।
यह जानते हैं कि इसे बनाने का तरीका क्या है।
बॉडी स्क्रब बनाने का तरीका
. इसके लिए सबसे पहले सूखे नारियल को मिक्सी में दरदरा पीस लें।
. अब एक कप नारियल पाउडर में 1-1 बड़ा चम्मच चीनी और नारियल तेल मिलाएं।
. इसमें 2 बड़े चम्मच गुलाब जल या कुछ बूंदें रोज एसेंशियल ऑयल की मिलाएं।
. लीजिए आपका कोकोनट-रोज-शुगर बॉडी स्क्रब बनकर तैयार है।
चलिए जानते हैं बॉडी स्क्रब इस्तेमाल करने का तरीका...
. सबसे पहले स्किन को हल्का गीला कर लें।
. अब इसपर थोड़ा सा स्क्रब लगाकर हल्के हाथ से सर्कुलेशन मोशन में मसाज करें।
. करीब 7-10 मिनट तक मसाज करें।
. आप शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना में कोहनी, घुटनों, एड़ी, गर्दन आदि पर ज्यादा देर तक मसाज कर सकती है।
. फिर इस 15 मिनट तक लगा रहने दें।
. इसके बाद नहा लें। आप नहाने के लिए ताजा या गुनगुना पानी इस्तेमाल कर सकती है।