लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय हर कोई अपने लुक को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहते है जिससे वह खूबसूरत दिख सके पर कई बार इस बदलते मौसम में जैसा लुक चाहते है वैसा नहीं बन पाता है जिसके कारण कई लड़किया बेहद परेशान रहती है वैसे देखा जाए तो आजकल की लड़कियां अपने लुक को निखारने के लिए कुछ भी करती है, कई तरह के ब्यूटी टिप्स से लेकर अपनी लाइफस्टाइल का ध्यान रखती है पर फिर भी कमी रह ही जाती है इसलिए अगर आप भी एक परफेक्ट लुक पाना चाहती हैं तो आपको बता दें आप नमीयुक्त बेस सेट करें आइलिड पर पेस्टल पिंक आइशैडो लगाने से आपका लुक बेहद खूबसूरत नजर आता है, यहीं नहीं आइब्रोज़ को संवारें और लैशेस पर मस्कारा के कई कोट्स लगाएं वहीं लुक को पूरा करने के लिए होंठों को पेस्टल पिंक शेड से भरें जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते है आइए जानते है.


इसके लिए सबसे पहले आप मैट फ्रिनिश वाला बैस तैयार कर लें अब आप गाल, नाक, माथे और होंठों के ऊपरी हिस्से को हाइलाइट कर लें इसके बाद आंखों पर ब्रॉन्ज़ आइशैडो और विंग्ड लाइनर लगा लें अब मस्कारा के कुछ कोट्स लगाकर आइ मेकअप को पूरा करेंइसी तरह आप लिक्विड वाइट आइलाइनर का चुनाव करें जिन्हे ऊपरी आइलिड पर आइलाइनर से विंग्ड शेप ड्रॉ करें इसके बाद इसी आइलाइनर को निचली लैशलाइन के बाहरी किनारों पर लगा लें, आइब्रोज़ को संवारें और लैशेस पर मस्कारा लगाएं जो आपके लुक को परफेक्ट दिखाता है


आप न्यूड लिप्स भी ट्राई कर सकती है जो आपकी खूबसूरती के लिए परफेक्ट ऑप्शन होता है वहीं आजकल मेसी लुक का भी काफी ट्रेंड है जिन्हे भी आप ट्राई कर सकती है

Related News