लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर कोई खूबसूरत और स्टाइलिश में रहना पसंद करता है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत दिख सके ऐसे में मौसम के बदलाव में डे्रसिंग स्टाइल के साथ साथ त्वचा का भी खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है इस समय समर का मौसम चल रहा है इस मौसम में ज्यादातरल लड़कियां कंफ्र्ट कपड़ों को पहनना ज्याद पसंद करती है साथ ही गर्मी के मौसम में ज्यादातर लड़कियां अपने दुपटे भी निकल लेती है जिससे इस मौसम की धूप से बचा जा सके

वैसे आपकों बतादें की गर्मी में स्किन पर धूप का बहुत बुरा असर पड़ता है क्योंकि धूप में निकलने से त्वचा से संबंधित कई बीमारियां घेर लेती हैं, जिसके लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन आजकल की कुछ लड़कियों इससे बचने का एक नया ही तरीका खोज निकाला है वो डे्रसिंग स्टाइल के साथ साथ चुनरी का सही तरीके से इस्तेमाल करना वैसे ये सही है या गलत इसके बारें में भी हम आज बताएंगेज्यादातर लड़कियों को मानना है की चेहरे पर दुपट्टा ढक़ने से उन्हें प्रदूषण और सनहीट से सुरक्षा मिलती है तो वहीं कुछ लड़कियों की मानें तो उन्हें दुपट्टे से चेहरा ढकना ज्यादा बेहतर लगता है वहीं अगर त्वचा विशेषज्ञों की राय जाने तो चेहरे को दुपट्टे से ढक़ने पर स्क्नि सनटैन से तो बच जाती है लेकिन अन्य कीटाणु उसे घेर लेते हैं जिसकी वजह से चेहरे पर कील.मुहांसे होने का डर रहता है


यहीं नहीं इस वजह से कुछ लड़कियों में पिग्मेंटेशन की दिक्कत भी आ जाती है क्योंकि उनके चेहरे से कपड़ा बार.बार टच होता रहता है, इसके अलावा गर्मी में दुपट्टे से चेहरा ढकना एक और नुकसान भी है, चेहरे के कपड़े से ढके होने पर पसीना ठीक तरह से सूख नहीं पाता है जिसके कारण इंफेक्शन होने का डर बना रहता है चेहरे पर वो बैक्टीरिया का रूप ले लेता है जिससे समस्या हो सकती है

Related News