मां लक्ष्मी की रोज पूजा करने से घर में बनी रहती बरकत, दूर होते हैं कुंडली दोष
हिंदू धर्म में यह मान्यता है कि घर में नियमित रूप से मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से बरकत बनी रहती है। बता दें कि मां लक्ष्मी पूजन के पीछे धार्मिक ही नहीं बल्कि मनोवैज्ञानिक महत्व भी है। मां लक्ष्मी की रोज पूजा करने से धन कमाने और उसके सदुपयोग के प्रति प्रेरणा मिलती है।
पूजा गृह में मां लक्ष्मी के साथ गणेश जी का होना अनिवार्य है। जहां मां लक्ष्मी धन की देवी हैं, वहीं गणेश भगवान बुद्धि के देवता हैं। तात्पर्य यह है कि धन के सदुपयोग के लिए बुद्धि का होना बहुत जरूरी है।
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करना विशेष फलदायी होता है। इस दिन पूजा करने से शुक्र ग्रह से जुड़े कुंडली के दोष भी दूर होते हैं।मां लक्ष्मी की पूजा वाले स्थान पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। जहां आलस्य हो वहां लक्ष्मी का आगमन नहीं हो सकता है। धूल और मकड़ी के जाले नहीं रहने दें क्योंकि इससे घर में नेगेटिविटी फैलाती है।
रोज मां लक्ष्मी और गणपति की पूजा करें। लाल गुलाब अर्पित करें। लक्ष्मी को भोग में खीर या मीठा दूध चढ़ाएं। छोटी कन्याओं को उपहार दें, ये मासूमियत और निश्चल स्वभाव की प्रतीक हैं।