Astrology news: हथेली की इस रेखा से जानें आपको धन दौलत और नाम मिलेगा या नहीं!
हस्त रेखीय ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है कि हाथ की रेखा की बनावट की दृष्टि से भाग्य का प्रभाव होता है। हाथ की रेखा के अनुसार हमें बहुत से ऐसे संकेत मिलते है जो बताते है कि आपको धन दौलत और नाम मिलेगा या नहीं!
हाथ में भाग्य रेखा गहरी है तो यह इस बात का संकेत है कि आपको अपने भाग्य की मदद से पैतृक सम्पत्ति और विभिन्न प्रकार के लाभ मिलेंगे। भाग्य रेखा कमज़ोर होने से इस बात का संकेत मिलता है कि आपको जीवन में असफलताओं एवं मुश्किलों का सामना करना होगा।
भाग्य रेखा अगर दो भागों में विभाजित हो या टूटकर अंग्रेजी के य की तरह दिखे तो यह द्वंद की स्थिति बनाता है यानी आप आप अपना लक्ष्य लक्ष्य सही प्रकार से निर्घारित नहीं कर पाते हैं और मन में उठते विचारों से लड़ते हैं।
हथेली में भाग्य रेखा अगर आड़ी तिरछी हो तो समझ लीजिए आपकी जिन्दग़ी में काफी उतार-चढ़ाव व परिवर्तन आने वाला हैं। आप जीवन में संघर्ष और बाधाओं को पार करके ही अपने भाग्य का फल प्राप्त कर पाएगे।