Astrology news: आपकी जीवन के सभी मुसीबतों का इलाज है बस चुटकीभर नमक, जानें उपाय
भोजन में नमक की कमी स्वाद को बिगाड़ने का काम करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु में नमक का बहुत महत्व माना जाता हैं जो मुसीबतों को दूर कर घर में खुशहाली का आगमन करता हैं। जी हां, चुटकीभर नमक के उपाय जीवन की ढेर सारी समस्याओँ का निवारण कर सकते हैं। लेकिन खास ध्यान रखें कि इनमें से किसी भी उपाय को गुरूवार के दिन न करें।
1.कांच के एक डिब्बे में सेंधा नमक और 4-5 लौंग डालकर घर पर रखने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती है। इससे आर्थिक परेशानी दूर हो घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है। नौकरी, कारोबार में तरक्की मिलने के साथ रूका हुआ पैसा जल्द वापिस मिलता है।
2.जिन घरों में पति-पत्नी में अनबन रहती है, उन्हें अपने बेडरूम के किसी कोने में सेंधा नमक का एक छोटा सा टुकड़ा रख देना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। ऐसे में घर का माहौल खुशनुमा बनेगा। साथ ही पति-पत्नी के लड़ाई-झगड़े दूर हो रिश्तों में मिठास आती है।
3.बनते- बनते काम बिगड़ने के पीछे का कारण नजर लगना होता है। ऐसे में चुटकीभर नमक और थोड़ी सी राई को लेकर सात बार सिर के ऊपर से घुमाएं। फिर उसे चलते पानी में बहा दें।