Astrology: घर से निकली रही हैं काली चीटियां तो शुभ है संकेत, मिल सकता है अचानक धन, जानें
इंटरनेट डेस्क। सामुद्रिक शास्त्र या शकुन शास्त्र में पशु-पक्षियों के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि कौनसा जीव व्यक्ति के लिए शुभ रहता है। आज हम आपको चाीटियों को लेकर कुछ जानकारी देने जा रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चींटियों के माध्यम से भी व्यक्ति के अच्छे या बुरे भाग्य का संकेत मिलता है।
ज्योतिष के अनुसार, काली चींटियों को व्यक्ति के लिए बहुत शुभ माना गया है। अगर घर में काली चींटियां निकल रही है तो मान लो की अच्छी खबर आने वाली है।
काली चींटिया के नजर आने पर मान लेना चाहिए कि जल्दी ही घर में पैसा आने वाला है। कोई नया व्यापार शुरू होने की संभावना बढ़ जाती है। परिवार के किसी व्यक्ति का जॉब लगने का भी ये संकेत होता है। काली चीटिंया नजर आने पर अचानक ही आपके पास धन आ सकता है।