लाइफस्टाइल डेस्क: प्यार का रिश्ता बेहद ख्ूाबसूरत होता है इस रिश्ते में आने के बाद हर कपल इस रिश्ते को मजबूत करने के लिए कुछ न कूछ करते रहते है जिससे उन दोनों में बेहद प्यार बढ़ सके लेकिन आज के समय की बात की जाए तो इस मॉडर्न जमाने में लडक़े ही नहीं बल्कि कुछ लड़कियां भी तेज.तर्रार और मॉडर्न हो गई है जो बड़े आसानी से किसी को दिल नहीं देते है तो वहीं कुछ शर्मीली लड़कियां भी होती है जो खुद को एक सीमित दायरे में ही रखना पसंद करती है शर्मीली लड़कियों के न तो अधिक दोस्त होते है और न ही बॉयफ्रेंड उन्हे इस रिश्ते में पडऩा भी पसंद नहीं होता है साथ ही किसी से खुलकर बात करने या हंसी.मजाक करने में भी शर्म महसूस करती है ऐसी लड़किया प्यार भरी बातों से असहज महसूस करती है


ऐसे मेें अगर किसी लडक़े का दिल शर्मिली लडक़ी पर आ जाए तो वह असमजंस की स्थिति में पड़ जाता है की वह उन्हे किस तरह से अपना बनाए जी हां इस स्थिति में लडक़ों के लिए मुश्किल घड़ी होती है वो किस तरह से अपने प्यार का इजहार करें ये समझ नहीं आता है वैसे स्वभाव से शर्मीली लड़कियां एक कम्फर्टेबल जोन चाहती है ऐसे में वह किसी से एक दायरे में ही बात करना पसंद करती है ऐसे में अगर आप उन्ही की तरह ऐसा करते है तो इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा फिर वह धीरे धीरे आपके करीब आने लगेगी अगर आपकों लगता है की लड़किया तारीफ से जल्दी अटै्रक्ट होती है तो आपकों बतादें की शर्मीली लड़कियों के मामले में ऐसा कुछ नहीं होता है


इस तरह की लड़कियां जिन्हे अच्छे से जानती है उन्ही पर ही विश्वास करती है और सिर्फ उन्ही लोगों से ही तारीफ सुनना पसंद करती है किसी अंजान शख्स से अपनी तारीफ सुनने पर शर्मीली लडक़ी अपने आपकों असुरक्षित महसूस करती है ऐसे में अगर आप उनके प्यार में है तो पहले उसे समझने की कोशिश करें क्योंकि इस तरह की लड़कियों को जल्दबाजी में प्यार का इजहार करना गलत हो सकता है

Related News