हम में से बहुत से लोग घर में छिपकलियों को भगाने के लिए मोरपंख रखते हैं। बहुत से लोगों का मानना है कि इनसे छिपकलियां भाग जाती है। लेकिन क्या वाकई में ऐसा है?आखिर मोरपंख में ऐसा क्या होता है जिस से छिपकलियां डरने लगती है? इसलिए आज हम आपको इसके पीछे का कारण ही बताने जा रहे हैं।

क्या कहा जाता है?
कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि छिपकलियां मोरपंख को एक बड़े जानवर के रूप में समझती है और वे इसके पास नहीं जाती। मोर पंख के बीच के निशान को एक किसी बड़े जानवर की आँख समझती है। जबकि कई लोग कहते हैं कि इस मोरपंख से कुछ ऐसी गंध निकलती है, जिसकी वजह से छिपकली मोरपंख से दूर रहती है।

इसके अलावा कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मोर छिपकलियों को खा जाते हैं और ऐसे में छिपकलियां मोरपंख से भी दूर ही रहती है।

नहीं मिला कोई वैज्ञानिक दावा
हालाकिं वैज्ञानिकों ने ऐसा कोई दावा नहीं किया है जिसमे ये कहा गया हो कि छिपकलियां मोरपंख से डर जाती है। यू-ट्यूब पर कई ऐसे वीडियो भी देखने को मिल जाते हैं, जिसमें छिपकली बहुत देर तक मोरपंख के आस पास घूमती रहती है।

Related News