इस मौसम में जयपुर की ख़ूबसूरती को जरूर निहारें, पार्टनर के साथ घूमने का ले आनंद
ट्रेवल डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यहां की ख़ूबसूरती को निहारे बिना तो आप रह नहीं पाएंगे। पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर नगरिया का माहौल काफी रोमांचक हैं। जयपुर भ्रमण के दौरान आप अपने पार्टनर के साथ शहर की रॉयलिटी और भव्य ऐतिहासिक इमारतों को जरूर देखने जाएँ। यहां आमेर का किला, नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला, सिटी पैलेस, जल महल, हवा महल आदि प्रमुख हैं।
जयपुर शहर की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगाने का काम करते हैं जगत शिरोमणि मंदिर, अलबर्ट हॉल, गोविंद देवजी मंदिर और सिसोदिया रानी महल। इसके अलावा शहर के बीचो बीच स्तिथ जंतर-मंतर आपके जयपुर भ्रमण को और भी रोमांचक बना देता हैं। इन जगहों को निहारने के साथ-साथ आप यहां शानदार खरीदारी का लुत्फ़ उठा सकते हैं। शहर में आपको आज भी पुरानी संस्कृति से जुड़ाव देखने को मिलेगा।
मौजूदा समय जयपुर भ्रमण के लिए सबसे बेस्ट होगा। यहां सर्दियों के मौसम में आप अपने पार्टनर के साथ यहां की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं। जलमहल की झील और आमेर की इमारतें आपके रग-रग में रोमांच भरने के लिए काफी हैं। जयपुर में देशी पर्यटकों के अलवा भारी तादाद में विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। हमें पूरा विश्वास हैं कि पिंक सिटी घूमने आयंगे तो आप जरूर के यादों को हमेशा के लिए अपने साथ ले जाएंगे।