आयुर्वेद के गुणों से भरपूर आंवला का इस्तेमाल हम दवा के रूप में करते है। आंवला कई रोगों में बहुत मददगार होता है। साथ ही सौंदर्य निखारने में भी आंवला बहुत लाभकारी है। खासकर बालों को मुलायम, चमकदार और मजबूत बनाने के लिए आंवला का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है की आंवला स्किन की रंगत निखरती है और कीले-मुहांसे,दाग-धब्बे भी दूर करते हैं।



आंवला के फायदे - स्किन के लिए

1. कॉटन वूल की मदद से चेहरे पर आंवला जूस लगाएं और 15 मिनट बाद धो दें। इससे चेहरे की रंगत निखरती है। आप अगर चेहरे पर आंवला का पेस्ट लगाकर फिर उसे सूखने दे, यह पेस्ट एक बेहतरीन क्लींजर का काम करता है। चेहरे के डेड सेल्स को हटाता है।

2. हर दिन आंवला खाने से खून साफ होता है, जिससे शरीर के विषैले तत्व साफ होते हैं और चेहरे की लालिमा बनी रहती है। हर रोज आंवला जूस और शहद मिलाकर पीने से चेहरे से कीले-मुहांसे, दाग-धब्बे दूर होते हैं।

Related News