एलोवेरा परफेक्ट हैस्किन केयर के लिए, इन तरीकों से आप भी करें इस्तेमाल
एलोवेरा को ओषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है यही वजह है कि कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स में इसका इस्तेमाल किया जाता है इसको अपने चमत्कारिक गुणों के लिए जाना जाता है, बहुत से लोग घर पर एलोवेरा प्लांट को उगाते भी हैं ताकि जरूरत पड़ने पर इसका आसानी से इस्तेमाल किया जा सके।
अगर आप के घर पर नेचुरल एलोवेरा प्लांट है तो ये खबर आपका दिन बना सकती है आज हम आपको एलोवेरा का इस्तेमाल करने के अलग- अलग तरीके बताने जा रहे है जो बहुत लाभदायक साबित हो सकते है।
एलोवेरा का इस्तेमाल आप नींबू और शहद के साथ भी कर सकते हैं. इन तीनों के मिश्रण से एक अच्छा फेस पैक बन कर तैयार होता है,इस पैक को मात्र 10 से 15 मिनट ही चेहरे पर लगाए रखने से इसके लाभदायक प्रभाव को दिख जाते है।
हल्दी हर रसोई की जरूरत है, हल्दी के बिना खाना बेरंग होता है, हल्दी में चमक बढ़ाने का गुण होता है, इसी तरह ये आपके चेहरे की रंगत को भी बढ़ाने का काम करती है ऐसे में हल्दी फेस पैक बनाने पर एलोवेरा को एड कर सकते हैं, एक चुटकी हल्दी, गुलाब जल और एलोवेरा को मिक्स कर एक अच्छा फेस पैक तैयार कर सकते हैं।
कुछ लोगों की त्वचा ऑयली होती है,इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लाभदायक होता है ऐसे में इस पैक में गुलाब जल और एलावेरा जेल को एड कर चेहरे के साथ- साथ गर्दन पर भी अप्लाई करने भी आपको बहुत फायदा देखने को मिलेगा