Third party image reference

हिन्दू धर्म में सावन का महीना बहुत पवित्र माना जाता है और इस महीने में शिवरात्रि, तीज, नागपंचमी और रक्षाबंधन जैसे कई त्यौहार आने की वजह से यह महीना और भी ख़ास बन जाता है। सावन के महीने में पूर्णिमा के दिन रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जाता है जो कि हिन्दू धर्म के प्रमुख त्यौहारों में से एक है। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का यह त्यौहार इस बार रविवार 26 अगस्त को मनाया जाएगा।

Third party image reference

इस त्यौहार का भाई और बहन दोनों को बेसब्री से इंतज़ार होता है। इस दिन बहनें अपनी भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी प्रगति और सुख-सुविधाओं की कामना करती है और भाई भी अपनी बहन की की रक्षा करने का संकल्प लेता है और उपहार भी देता है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन सिर्फ शुभ मुहूर्त पर ही राखी बांधनी चाहिए। आइए जानते हैं इस साल रक्षा बंधन के शुभ मुहूर्त के बारे में।

Third party image reference

हर साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहता है और भद्रा काल में राखी नहीं बांधी जाती है लेकिन इस बार रक्षाबंधन पर भद्राकाल नहीं रहेगा। 4 साल के बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब रक्षाबंधन पर भद्राकाल नहीं होगा। यही वजह से इस दिन बहने सुबह से शाम किसी भी समय भाई की कलाई पर राखी बाँध सकती है लेकिन अगर रक्षा बंधन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो यह सुबह 5.59 मिनट से प्रारंभ होगा और ये शाम को 5.12 मिनट तक रहेगा। वहीं अगर पूर्णिमा तिथि की बात करें तो यह 25 अगस्त को 3:15 बजे से शुरू होगी और 26 अगस्त को 5:25 बजे तक रहेगी।

Related News