कोरोना वायरस की वजह से इस वक़्त पूरी दुनिया में भयकंर कोहराम मचा हुआ है। चीन के बाद इटली में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए है। वहीं अब स्पेन में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में दुनियाभर में कई प्रमुख शहरों को लॉकडाउन किया गया है, वैसे आपको बता दे इस वायरस से संक्रमित एक शख्स कई हजार लोगों को संक्रमित कर सकता है।


विशेषज्ञों की माने तो एक कोरोना से संक्रमित पीड़ित 50,000 से भी ज्यादा लोगों में इस बीमारी को फैला सकता है। संक्रमित व्यक्ति भी आगे लोगों को संक्रमित करते हैं और यह चक्र आगे 10 बार तक चलता है। इस प्रकार से संक्रमित व्यक्ति 14 लोगों को चपेट में ले लेते हैं।


उदाहरण के लिए देखें किस क्रम में फैलता है ये वायरस...
1 से 3

3 से 9

9 से 27

27 से 81

81 से 243

243 से 729

729 से 2187

2187 से 6561

6561 से 19683

19683 से 59,049

Related News