Hrithik से तलाक के बाद एक्स वाइफ सुजैन का छलका दर्द ,कहा ‘मेरी मां और दोनों बहनें ही मुझे…
हमारी फिल्म इंड्रस्टी में आये दिन रिश्ते बनते और बिगड़ जाते है, इस बात को हम सब बखूबी जानते है, इनमे कुछ ऐसे रिश्ते भी टूट चुके है, जिनकी लोग एक समय में मिसाल दिया करते थे, ऋतिक रोशन और उनकी पत्नी का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही हुआ करता था, लेकिन अचानक ही इन दोनों के बीच ऐसी कुछ गलत फैमियां पैदा हो गयी जिस वजह से दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया|ऋतिक रोशन और सुजैन खान सालों तक दोस्त रहे, सालो तक एक दुसरे को डेट किया और फिर शादी की। मगर 17 साल तक शादीशुदा जिंदगी जीने के बाद 2014 में दोनों ने तलाक का फैसला कर लिया था और दोनों अलग हो गये लेकिन आज तलाक के 5 साल के बाद भी दोनों के रिश्ते अच्छे है|
ऋतिक रोशन के यहाँ कोई भी फंक्शन होता है तो सुजैन के परिवार वाले भी आते है, बच्चों के लिए ऋतिक और सुजैन तो कई बार साथ में छुट्टियां भी बिताने गए हैं। तलाक के बाद सुजैन खान ने पहली बार बच्चों की परवरिश पर बात की है।सुजैन ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि ‘हम अपनी जिंदगी के उस स्टेज पर पहुंच चुके थे, जहां हमने तय किया कि हमारा अलग रहना ही बेहतर होगा। यह जरूरी है कि नकली रिश्ता निभाने की बजाय आप सच्चाई से वाकिफ रहें।’
सुजैन ने कहा है कि हम करीबी दोस्त हैं। जब हम साथ हुआ करते थे, तब भी इतना ज्यादा चैट नहीं करते थे, जैसा कि अब हम करते हैं। मगर इन सब चीजों से भी कहीं ज्यादा हम अपने बच्चों को लेकर कमिटेड हैं। हम एक दूसरे का सम्मान करते हैं। जब बच्चे बीच में आ जाते हैं तो अपने मतभेदों को भुलाकर उनको प्रोटेक्ट करना अहम हो जाता है।उन्होंने कहा, ‘मेरी मां(जरीन) और मेरी बहनें(फराह खान अली और सिमोन अरोड़ा) मेरी ज़िंदगी में बेहद अहम रही हैं और उन्होंने मेरे करियर को भी बेहतर बनाने में मदद की है.’
उन्होंने अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मेरे दोनों बच्चे मुझे काफी प्रेरणा देते हैं.’ पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बैलेंस पर बात करते हुए सुजैन ने कहा, घर और काम के बीच बैलेंस बनाना मेरी प्राथमिकता है. अगर इस बैलेंस में कहीं भी कमी आती है तो आप कहीं ना कहीं अपनी ज़िंदगी में पिछड़ रहे हैं.’अपने करियर के बारे में बात करते हुए सुजैन ने कहा, ‘मेरा करियर जिस तरीके से बढ़ रहा है, मैं उससे संतुष्ट हूं. मेरी प्रोफेशनल यात्रा अभी तक अच्छी रही है और दि लेबल लाइफ के लिए स्टाइल एडिटर के तौर पर मैंने अपने करियर में बेहतरीन समय बिताया है|
आपको बता दें कि सुजैन और ऋतिक अपने बेटों रिधान और रिहान अक्सर वकेशन पर नजर आते रहते हैं। वहीं ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन पहली बार किसी बायोपिक का हिस्सा होने वाले हैं। ख़बरों के मुताबिक ऋतिक विकास बहल की फिल्म ‘सुपर 30’ में बिहार के रहने वाले गणितज्ञ आनंद कुमार के संघर्षो पर आधारित होगी। आनंद कुमार पटना में रहकर गरीब बच्चों को आईआईटी एग्जाम पास करवाने और वहां दाखिला दिलाने में फ्री मदद करते हैं। आनंद गणित के टीचर हैं तो इस फिल्म में ऋतिक गणित पढ़ाते दिखेंगे। ये एक अनोखा मुद्दा है। जो दर्शको को खूब पसंद आएगा। फिल्म को विकास बहल डायरेक्ट कर रहे हैं। जो इससे पहले कंगना रानौत की जीवन की सबसे सफल ‘क्वीन’ को डायरेक्ट कर चुके हैं।