Girlfriend से प्यार का इजहार करने के लिए आशिक ने उठाया यह कदम, जानकर नहीं होगा यकीन
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों कई लोग अपने प्यार के इजहार के लिए अजीबोगरीब काम कर बैठते हैं, जिस कारण वह चर्चित हो जाते हैं। दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे ही आशिकी दास्तां बताना जा रहे हैं, जिसने अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए एक अजीबोगरीब काम कर डाला जिससे पूरे सोशल मीडिया पर उसकी चर्चा हो गई। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के शिरोल तालुका के धरणगुत्ती गांव में एक आशिक ने प्यार का इजहार करने के लिए करीब 2. 5 किलोमीटर की सड़क को अपने प्यार भरे मैसेज से पोथ दिया। जी हां दोस्तों हमारा आज के रहने वाले इस शख्स ने अपनी महबूबा को खुश करने के लिए करीब 2.5 किलोमीटर तक ' I LOVE U' और 'I MISS U' मैसेज लिख दिए। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस अज्ञात आशिक ने अपनी महबूबा के लिए अंत में एक जगह तो ''MISS YOU ज़िन्दगी के साथ, ज़िन्दगी के बाद भी'' भी लिख दिया। दोस्तों जैसे ही इस आशिक की यह दास्तां सोशल मीडिया पर चर्चा बनी, तो तुरंत ही वहां का प्रशासन हरकत में आ गया और इन प्यार भरे मैसेज पर सफेदी पोथ दी।