ना कफन ना शमशान, ऐसे गंगा नदी में बहाए जा रहे है शव,Bihar के बक्सर में गंगा नदी के किनारे मिला लाशों का ढेर
बिहार के बक्सर में गंगा नदी के किनारे चौसा घाट पर लावारिस पड़े कई शव देखें गए, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, बताया जा रहा है कि करीब 30-40 शव गंगा के किनारे पड़ा हुआ था। घटना की जानकारी के बाद वहां पर आला अधिकारियों की एक टीम पहुंची, अब सभी के मन में ये सवाल है कि आखिर ये शव कहा से आए कोरोना काल में एक साथ गंगा किनारे मिले इतने शव के बाद इलाके में सनसनी मच गई है।
घटना को लेकर बक्सर सदर के एसडीओ केके उपाध्याय ने बताया कि 10-12 शवों के मिलने की बात कही जा रही है,हमने अभी इन शवों के संस्कार के निर्देश दिए हैं, मामले की छानबीन की जा रही है,उन्होंने कहा कि हम जांच करा रहे हैं कि ये शव कहां से आया? है.
वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है, स्थानीय लोगों ने एनडीटीवी से कहा है कि तकरीबन 100-150 लाशें अभी भी यहां तैर रही है, लेकिन प्रशासन ने इसे हटाने को लेकर कोई एक्शन नहीं लिया है, लोगों ने कहा कि सीओ यहां आएं और हटाने की बात कहकर चल गए।