थाईलैंड से एक अजीब खबर सामने आ रही है। हाल ही में यहां एक ऐसा मामला सामने आया है। 67 साल बुजुर्ग शख्स ने पेट में दर्द था। वो अस्पताल गए तो उनके पेट में से निकला 59 फीट लंबा कीड़ा, इस कहबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है।

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, इस शख्स को पिछले काफी समय से पेट दर्द और पेट फूलने की शिकायत थी, जब शख्स ने अस्पताल में जाकर अपना चेकअप कराया तो उसकी रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया।

जिस शख्स के पेट में ये कीड़ा था, उसे काफी समय से दर्द हो रहा था। यहां तक कि उसका पेट भी फूलने लगता था। उसने अस्पताल में जाकर चेकअप कराया। जांच के दौरान पता चला कि उसके पेट में एक लंबा सा कीड़ा है। रिसर्च सेंटर वालों ने बताया कि मरीज के पेट में 18 मीटर से ज्यादा लंबा कीड़ा था।

इस कीड़े को निकालने के लिए पहले मरीज को दवा दी गई और फिर इसे पीछे के रास्ते से बाहर निकाल लिया गया, डॉक्टर्स ने बताया कि हमें इसे निकालने में समय लगा क्योंकि यह बहुत लंबा था,फिलहाल मरीज की हालत बेहतर है और उसे अच्छे खानपान को लेकर भी सलाह दी गई है।

Related News