दुनियाभर में ऐसे बहुत से प्राचीन मंदिर है, जिनकी अलग अलग मान्यता है, लेकिन आज हम आपको ऐसे मंदिर के बारे में बताएँगे जो काबिले तारीफ है। यह मंदिर महाराष्ट्र प्रदेश के औरंगाबाद से 29 किमी की दुरी पर स्थित है। एलोरा की गुफाओं में जो 34 अलग अलग मंदिर हैं, यह मंदिर भी उन्ही में से एक है। ये ऐसा मंदिर है जो सिर्फ एक पत्थर से बना है। आप भी इस मंदिर का दर्शन करने ज़रूर जाएं।

https://www.youngisthan.in/hindi/kailash-temple-one-stone-75940/

इस मंदिर को लोग कैलाश मंदिर के नाम से जानते हैं, जो एक पत्थर से बना मंदिर है। इसको राष्ट्रकूट वंश के महाराजा कृष्णा प्रथम के समय में निर्मित किया गया था। इस मंदिर के लिए 400000 लाख टन पत्थरों को काट कर इसे बनाया गया. इस मंदिर को बनाने में 20 साल लग गए थे। https://www.youngisthan.in/hindi/kailash-temple-one-stone-75940/

इस मंदिर की और भी विशेषताएं हैं। मंदिर के भीतर के हिस्से में खिड़की, दरवाजे तथा बाह्य कमरे हैं तथा गर्भगृह में विशाल शिवलिंग स्थित है। इस मंदिर के प्रवेश द्वार के दोनों और देवी देवताओं की प्रतिमाएं खुदी हुई है। इन देवी देवताओं को भगवान शिव का अनुयायी माना गया है।

Related News