बरसाना की प्रसिद्ध है होली, जानिए क्या हैखास
आप सभी जानते ही होंगे कि होली बस कुछ ही दिन बचे है। होली हिंदू वर्ष का अंतिम त्यौहार है, इसके बाद चैत्र प्रतिपदा से नववर्ष की शुरुआत हो जाती है। होली हिंदू धर्म वाले के लिए बहुत ही बड़ा फेस्टिवल है। वैसे आपको बता दे ब्रज की होली दुनियाभर में प्रसिद्ध होती है। कहते हैं होली में भगवान श्रीकृष्ण ने राधा रानी के साथ खेली थी इस कारण से वह की होली सबसे अच्छी होती है।
बरसाना श्रीराधा रानी की जन्म भूमि है ,और यहां की लट्ठमार होली विश्वभर में प्रसिद्ध मानी जाती है। ऐसा मानते हैं, कि श्रीकृष्ण अपने सखाओं के साथ श्रीराधा रानी तथा उनकी सखियों से होली खेलने पहुंचते थे। और उसके बाद श्रीराधा सखियां के साथ मिलकर ग्वाल बालकों पर डंडे बरसाया करती थीं।
तभी से बरसाना में लट्ठमार होली मनाया जाता है। वहां पर आज भी इस परंपरा का निर्वहन करते हैं क्योंकि ऐसी मान्यता है कि इस दिन सभी महिलाओं में श्री राधारानी की आत्मा बसती है और बरसाना में ‘लड्डू होली’ भी धूमधाम से मनाई जाती है।