1 लाख 28 हजार रुपये है इस छाते की कीमत, जानिए खास वजह
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों बारिश आते हैं हमें छाते की याद आने लगती है। बता दें कि छाता बारिश के मौसम में हमारा बचाव करता है। आमतौर पर आप आसानी से 200 रुपये से 500 रुपये में भारत में आसानी से कहीं से भी छाता खरीद सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे छाते के बारे में बताने जा रहे है, जिसे खरीदने के लिए आपको लाखों रुपए की कीमत अदा करनी पड़ेगी। जी हां दोस्तों गुच्ची कंपनी का यह छाता करीब 1,28,000 रुपये का है, जिसके बाद भी यह छाता बारिश में किसी काम का नहीं है। दोस्तो ये छाता इटली में बनाया गया है, जिसमें 8 रिब्स हैं जो लकड़ी के हैंडल पर बनाई गई हैं। इस छाते के ऊपर 'एडिडास' का पॉपुलर चिन्ह है, जबकि नीचे हैंडल पर 'गूची' का। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह छाता सिर्फ आपको धूप से बचा सकता है साथ ही फैशन से भी आपको जोड़ें रखता है, इसके अलावा बारिश में यह किसी काम का नहीं है।