हैप्पीबर्थडे: 47 की उम्र में भी यंग एक्ट्रेस को टक्कर देती है मंदिरा बेदी, प्रेग्नेंसी के बाद घटाया था 22 किलो वजन
एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड की खूबसूरत और फिटनेस अभिनेत्रियों में से एक मंदिरा बेदी आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं साल 1972 में जन्मरी ये ख्ूाबसूरत अभिनेत्री आज की कई यंग एक्ट्रेस को मात देने का काम करती नजर आती है मंदिर इस उम्र में भी कई युवाओं को फिटनेस गोल देती नजर आती हैं। फिलहाल मंदिरा ने कई समय से फिल्मों से दूरी बना रखी है है, लेकिन आज भी उनका रूतबा कायम है अपनी बोल्ड फोटोज और बयान के चलते अक्सर सुर्खियों में आ ही जाती है
मंदिरा बेदी अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती है वर्कआउट के अलावा अपनी डाइट को लेकर भी किसी भी तरह की कोई गलती करना पसंद नहीं कबरती है । वैसे आज आपकों उनके जन्मदिन पर बतादें की टीवी सीरियल शांति से मंदिरा बेहद पॉपुलर हुई यहीं नहीं मंदिरा बेदी 90 के दशक के टीवी शो शांति में एक इंडिपेंडेंट महिला का किरदार निभाया था। जिसके चलते उन्हे आज भी फैंस खूब पसंद करते है यहीं नहीं दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे में भी मंदिरा ने काम किया था।
वैसे आपकों बतादें की प्रेगनेंसी के समय मंदिरा बेदी का वजन 22 किलो तक बढ़ गया था। इसके बाद जब मां बनी तब मंदिरा ने न सिर्फ अपना वेट कम किया बल्कि वापस उसी बॉडी फिटनेस में नजर आई जैसा पहला था इसके अलावा मंदिरा अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज की वजह से भी चर्चा में बनी रहती है साथ ही उनके कुछ बयान जबरदस्त सुर्खियों में भी रहे है जिन्होंने सोशल मीडिया पर भूचाल भी मचा दिया था
एक्ट्रेस मंदिरा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती है और हर थोड़े दिनों में अपनी फिटनेस टे्रनिंग या बिकनी फोटोज शेयर करके तहलका मचा देती है इसकी वजह से वह कई बार यूजर्स के निशाने पर भी आ चुकी है जिसके जवाब मेें मंदिरा ने भी जमकर कमेंट्स किए है वैसे मंदिरा स्क्रीन पर अब बेहद कम नजर आती है लेकिन सोशल मीडिया पर उनका अंदाज फैंस को जरूर देखने को मिल जाता है