एक साथ वर्कआउट करते स्पोर्ट हुए - करीना - मलाइका
बॉलीवुड में इनकी दोस्ती के चर्चे तो हम आए दिन देखते ही है फिर चाहे वो एक साथ क्रिसमस पार्टी में एन्जॉय करना हो या फिर रेस्ट्रो में चिल करना ये दोस्ती हमे ज्यादातर एक साथ देखने को मिल ही जाती है।
लेकिन जब बात एक साथ वर्कआउट की हो तो हम इन्हे यह भी साथ देख सकते है। ये बात दो दोस्त करीना कपूर खान और मलाइका अरोड़ा खान की है। इन्हे बुधवार को एक साथ जिम में स्पॉट किया गया। जिम से बाहर आते ही ये दोनों अपने - अपने काम से निकल गयी। वर्कआउट में मलाइका ने ग्रे रंग स्लोगन टी शर्ट के साथ प्रिंटेड स्किनी पेंट वियर किया वही करीना ने ब्लैक टी और योगा पेंट वियर की।