बॉलीवुड की रोजाना की चटपटी खबरों के लिए हमें फॉलो करें और नीचे दिए लाइक के बटन पर क्लिक करे। हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगे, कमेंट करके जरूर बताएं।

कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला रियालिटी शो बिग बॉस का चौथा हफ्ता भी खत्म होने वाला है। हर हफ्ते के खत्म होने पर शनिवार की रात को 'वीकेंड का वार' में सलमान खान शो के कंटेस्टेंट की क्लास लेते है। इस बार भी शनिवार को सलमान खान घर में बिते दिनों में हुई लड़ाईयों की वजह से कंटेस्टेंट की क्लास लेते हुए नजर आएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार सलमान खान इस बार दीपिका कक्कड़ और शिवाशीष को जमकर खरी खोटी सुनाने वाले है। सलमान खान शिवाशीष को खूब डांट लगाने वाले है क्योंकि शिवाशीष ने जेलब्रेक टास्क के दौरान दीपक को लात मारी थी। इतना ही सलमान खान खान सिस्टर्स सबा और सृष्टि को भी खूब खरी-खोटी सुनाने वाले है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान खान दीपिका को इविक्शन में श्रीसंथ का नाम लेने के लिए भी खूब डांटने वाले है। जब सलमान खान दीपिका को डांट रहे होते हैं तो उस दौरान घर के बैकग्राउंड में दोस्त-दोस्त न रहा गाना चलेगा। सलमान खान घर में हुई हाथापाई की वजह से सभी कंटेस्टेंट से नराज हैं। इस हफ्ते में दो बार कंटेस्टेंट के बीच हाथापाई हो चुकी है। एक बार चोर पुलिस वाले टास्क के दौरान जब सुरभि राणा सृष्टि के बाल नोच लेती है। दूसरी बार कैप्टेंसी टास्क के दौरान जब खान सिस्टर सबा खान ने सृष्टि को जोरदार झटका मारा था।

बिग बॉस के न एक प्रोमो में सलमान घरवालों से कहते हुए नजर आ रहे है कि मेरा मन कर रहा है कि तुम सबको इस घर से बाहर निकाल दू। कोई किसी को मार रहा है, तो कोई किसी को लात मार रहा है। इस घर में हो क्या रहा है?

Related News