'एंटीलिया' के 27वें मंजिला पर ही क्यों रहती है अंबानी फैमिली? नीता अंबानी ने बताया था कारण
मुकेश अंबानी की केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में एक अलग पहचान है। उनकी गिनती दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों में होती है। वे और उनका परिवार बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं और 27 मंजिला घर एंटीलिया में रहते हैं।
एंटीलिया दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा और महंगा घर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, आखिर मुकेश क्यों अपने परिवार के साथ ‘एंटीलिया’ के 26 मंजिल को छोड़ 27वें मंजिल पर रहते हैं? इसी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
स आलीशान बंगले की कीमत लगभग 1 से 2 बिलियन अमरीकी डॉलर बताई जाती है, जो भारतीय करेंसी के मुताबिक, 100 से 200 करोड़ रुपए है। इस घर में हैलीपैड से लेकर आइसक्रीम पार्लर, जिम, थिएटर, आइस रूम, एंटरटेनमेंट जोन और बहुत कुछ है। मुकेश अंबानी अपनी फैमिली के साथ सिर्फ 27वें मंजिल पर रहते हैं। ऐसा क्यों? इसके पीछे की वजह खुद मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने अपने एक इंटरव्यू में बताई थी। ‘
नीता अंबानी के मुताबिक, वो चाहती थीं कि, उनके परिवार वालों के सभी कमरों में सूर्य की किरणें पर्याप्त आती रहें, इसलिए उन्होंने रहने के लिए 27वें मंजिल का चुनाव किया था। इस फ्लोर पर जाने की परमिशन केवल बेहद करीबी लोगों को ही है।