1971 में ऋषिकेश मुखर्जी की एक फिल्म रिलीज हुई, जिसे गुलजार ने लिखा था की इस फिल्म में एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों कलाकार थे, आपको बता दे की अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, दिलीप कुमार, नवीन निश्चल, प्राण, माला सिन्हा और शशिकला जैसे दिग्गज कलाकारों से ये फिल्म सजी थी

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये वो दौर था जब सिल्वर स्क्रीन पर हेमा मालिनी और मुमताज जैसी हीरोइनों का जलवा था, ऐसे वक्त में ऋषिकेश मुखर्जी ने एक नई हीरोइन को स्क्रीन पर लाने का रिस्क उठाया, जो बहुत कामयाब भी हुआ,इसी रोल के लिए उस अभिनेत्री को फिल्मफेयर अवॉर्ड का नॉमिनेशन भी मिला था

ऋषिकेश मुखर्जी और गुलजार एक ऐसी कहानी पर काम कर रहे थे जिसमें स्कूल जाने वाली एक लड़की उस दौर के एक फिल्मी हीरो की दीवानी है, उसे उस हीरो में सुपरमैन दिखाई देता है और उसे लगता है कि उसका वो हीरो कुछ भी कर सकता है. उस नादान लड़की को नहीं पता कि रील लाइफ और रीयल लाइफ के बीच का अंतर क्या है, आखिर में उस लड़की को बड़ी चतुराई से इस फर्क का अहसास कराया जाता है

आपको बता दे की,फिल्म में ऋषि दा ने जिस अभिनेत्री पर दांव खेला था, वो और कोई नहीं बल्कि जया भादुड़ी थीं, जो अब मिसेज बच्चन बन चुकी हैं।

इस फिल्म में ही दर्शकों ने अभिनेत्री जया भादुड़ी को पहली बार परदे पर देखा था,इससे पहले उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर एक फिल्म में रोल जरूर किया था, लेकिन बतौर अभिनेत्री ये उनकी पहली फिल्म थी, अगर आप समझ गए हैं कि हम कौन सी फिल्म का जिक्र कर रहे हैं तब तो ठीक है, वरना एक साथ इतने दिग्गज हीरो-हीरोइन के स्क्रीन पर आने की कहानी का राज हम थोड़ी देर बाद खोलेंगे

चलिए, राज से परदा उठाते हैं और बताते हैं कि हम 1971 में आई सुपरहिट फिल्म गुड्डी की बात कर रहे हैं, जब ऋषिकेश मुखर्जी ने जया भादुड़ी को इस फिल्म के लिए चुना तो उनकी उम्र यही कोई 21-22 साल रही होगी, जया को फिल्म में अपनी उम्र से 5-6 साल कम उम्र की एक स्कूल जाने वाली भोली भाली लड़की का किरदार निभाना था, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया

उस 14-15 साल की बच्ची की कहानी पर जिसपर फिल्माया गया ये गाना आज भी हिट है,वो गाना था- हमको मन की शक्ति देना,हालांकि कहते हैं ये रोल जया भादुड़ी के करियर पर ऐसा चिपका कि उनकी वो भोली-भाली इमेज निर्देशकों और दर्शकों के दिलो-दिमाग पर लंबे समय तक छाई रही,उस इमेज से बाहर निकलने के लिए बाद में जया भादुड़ी ने कुछ बोल्ड रोल भी किए।

Related News