व्हाइट नेट ड्रेस, हाथों में चूड़ा और मांग में सिंदूर,पति के साथ लंच करने पहुंचीं Disha parmar, देखें तस्वीरें
आज दिशा परमार पति राहुल वैद्य के साथ लंच डेट पर स्पॉट हुईं. दिशा परमार आज शॉर्ट व्हाइट नेट ड्रेस में दिखीं जिसमें वो काफी ग्लैमरस लग रही थीं. वहीं इसके साथ उन्होंने चूड़ा भी पहना हुआ था. दिशा इन सिंपल मगर स्टाइलिश लुक में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
वहीं खास बात ये थी कि दिशा परमार ने आज सिंदूर भी लगाया हुआ था. काफी समय से उन्हें सिंदूर न लगाने के लिए ट्रोल भी किया जा रहा है जिसका करारा जवाब हाल ही में दिशा ने अपने स्टाइल से दिया था.
वहीं इससे कुछ दिन पहले भी राहुल और दिशा को उनके बेस्टीज़ यानि अली गोनी और जैस्मिन भसीन के साथ लंच पर स्पॉट किया गया था. जहां मिलकर सभी ने खूब मस्ती की थी.