जब फिल्म के निर्माता ने चित्रांगदा से कहा ‘कपड़े उतार करो ये सीन’, पढ़ें किस्सा
चित्रांगदा सिंह एक बेहद ही खूबसूरत अभिनेत्री है लेकिन वे बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों में नजर नहीं आई है। आज हम आपको अभिनेत्री के जीवन से जुड़े एक ऐसे ही किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं।
उन्हें एक बार फिल्म निर्माता ने कपड़े उतार कर सीन करने के लिए कहा था। चित्रांगदा ने खुद इस बात का खुलासा किया था। चित्रांगदा ने बताया था कि कुशन नंदी ने बाबुमोशाई बंदूकबाज की शूटिंग बड़ी ही बेहुदगी और बेशर्मी के साथ उनसे कहा कि वो ‘अपना पेटिकोट उठाए और अपने आप को कलाकार के ऊपर रगड़े’। इस बात को सुनकर चित्रांगदा को बेहद अजीब लगा।
शादी के 7 साल बाद भी नहीं बनी माँ क्योकि महीने में सिर्फ 1 दिन पति के साथ रहती है ये अभिनेत्री
न तो फिल्म में डाइरेक्टर्स ना ही किसी एक्टर ने इस बात का विरोध किया और न ही चित्रांगदा का सपोर्ट किया। चित्रांगदा ने उसके बाद ये फिल्म छोड़ दी थी।
कोई पीता है खुद का यूरिन तो किसी को खुले में नहाना पसंद, जानें स्टार्स के अजीबोगरी शौक
फिल्म के प्रमोशन की फस्ट प्रेस कॉंफ्रेंस के दौरान यह तक कह दिया कि ‘अच्छा हुआ चित्रांगदा फिल्म छोड़कर चली गई, जिससे हमें फिल्म के लिए एक बेस्ट अभिनेत्री मिल गई’।