जब Salman Khan की जिद से परेशान होकर फूट-फूटकर रोने लगे थे Karan Johar, ये थी वजह
सलमान खान किसी के परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्हें बॉलीवुड का दबंग कहा जाता है। उन्होंने कई तरह की फिल्मों में काम किया है। सलमान खान की फैन फॉलोइंग का यह आलम है कि उनके घर के बाहर उनके चाहने वालों की भीड़ हमेशा ही लगी रहती है।
वे फिल्मों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी चर्चा में रहते हैं। आज हम आपको सलमान से जुड़े एक ऐसे किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जब करण जौहर फिल्मी दुनिया में एंट्री कर रहे थे। साल 1998 में करण जौहर ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। उन्होंने बतौर निर्देशक पहली फिल्म “कुछ कुछ होता है” बनाई थी।
इस फिल्म के मुख्य किरदारों में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी थे। इस फिल्म में सलमान खान भी नजर आए थे। लेकिन आपको शायद पता ना हो कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान के कारण करण जौहर फूट-फूटकर रोने लगे थे।
फिल्म “कुछ कुछ होता है” में सलमान खान का कैमियो रोल था। इस फिल्म के अंदर एक वेडिंग शूट होने वाला था जिसको लेकर सलमान खान ने एक ऐसी बात कह दी कि करण जौहर रोने लगे थे।
करण जौहर, अभिनेता सलमान खान को वेडिंग सीन के लिए सूट पहनाना चाहते थे लेकिन सलमान ने पहनने से मना कर दिया। उन्होंने करण को कहा कि मेरे पास एक बेहतरीन आईडिया है। मैं शादी में टॉर्न जींस और टीशर्ट पहन लूंगा। सलमान ने कहा ऐसा किसी ने कभी नहीं देखा होगा। लोगों को यह देखकर मजा आ जाएगा। बस क्या था, जब करण जौहर ने सलमान खान की यह बात सुनी तो वह काफी हैरान हो गए।
करण ने सलमान खान को कहा कि नहीं तुम्हें सूट पहनना पड़ेगा, फिल्म के हिसाब से जींस अच्छी नहीं लगेगी लेकिन उन्होंने करण जौहर की बात मानने से साफ इनकार कर दिया। करण जौहर सलमान को समझाते-समझाते थक गए और आखिर में सलमान खान की जिद के आगे वह फूट-फूटकर रोने लग गए थे। उन्होंने सलमान से कहा “प्लीज यह मेरी पहली फिल्म है, ऐसा मत करो।” करण घुटनों के बल बैठकर सलमान खान को सूट पहनने के लिए मनाते रहे।
जब सलमान खान ने करण जौहर को रोते हुए देखा तो उन्होंने कहा “तू परेशान मत हो, मैं पहन लूंगा, तू रोना मत, मैं मार डालूंगा तुझे। तू रोना मत।” करण जौहर ने इस पूरे किस्से का जिक्र करते हुए यह कहा था कि “मुझे यह पता था कि सलमान खान आखिरकार मान जाएंगे। क्योंकि उनका दिल बहुत बड़ा है और वह सभी की सहायता करते हैं। उस समय के दौरान सब काफी अजीब था, लेकिन मजेदार था।”