भोजपुरी सिनेमा : भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह बंद कमरे में एक्ट्रेस और डांसर मोनालिसा के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. 'मुई दिहला राजा जी' में मोनालिसा का हॉट रोमांटिक डांस दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

भोजपुरी हॉट डांस: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह सावन के पावन महीने में एक के बाद एक गाने रिलीज कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उनकी धर्मा फिल्म भी आने वाली है. इन सबके बीच भोजपुरी एक्ट्रेस और डांसर मोनालिसा बंद कमरे में बेड पर रोमांस करती नजर आ रही हैं. इस गाने 'मुई दिहला राजा जी' में मोनालिसा का हॉट रोमांटिक डांस दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

गाने में दिखी दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री
बता दें कि पवन राजा और मोनालिसा के इस गाने को हनीमून ट्रिप का गाना बताया जा रहा है. गाने में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री है. यकीन मानिए इस गाने की एक झलक फैंस को दीवाना बना रही है. शायद इसीलिए ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि मोनालिसा ने भोजपुरी सिनेमा में कई गाने और सुपरहिट एलबम दिए हैं. वहीं पवन सिंह के साथ उनका चॉकलेटी हॉट अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

यह गाना इसी फिल्म का है
आपको बता दें कि यह गाना फिल्म 'सैया जी दिलवा मांगे ले' का है, जिसके बोल हैं मुई दिहला राजा जी। इस फिल्म की स्टार कास्ट में पवन सिंह, मोनालिसा, आनंद मोहन पांडे, सीमा सिंह और अन्य शामिल हैं। वहीं इस गाने में भोजपुरी की मशहूर सिंगर कल्पना ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. गीत विनय बिहारी के हैं।

गाने में शुरू से अंत तक हॉटनेस ओवरलोड रही
आपको बता दें कि गाने में शुरू से लेकर अंत तक हॉटनेस ओवरलोड है. 'मुआइ दिहला राजा जी' गाने पर मोनालिसा किलर मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं. पवन सिंह और मोनालिसा के फैंस इस गाने पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

तेजी से वायरल हो रहा गाना
आपको बता दें कि इस गाने को अब तक 4,59,64,792 यानि 4.5 करोड़ से ज्यादा व्यूज और 44 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। ये आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब भोजपुरी स्टार मोनालिसा और पवन का गाना वायरल हो रहा है. दरअसल, ये कोई नया नहीं बल्कि पुराना गाना है, जो इस वक्त वायरल हो रहा है. मोनालिसा के फैंस उनके गानों का हमेशा इंतजार करते रहते हैं. वह भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करती हैं।

Related News