गर्लफ्रेंड नताशा संग 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे वरुण धवन, जानें वेडिंग प्लान
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालाकिं इस बारे में उन्होंने खुद कोई बयान नहीं दिया है लेकिन इस बात का खुलासा उनके पारिवारिक करीबी सूत्र ने किया है।
वरुण धवन और नताशा दलाल स्कूल में साथ पढ़ते थे और लंबे समय से दोस्त हैं। पिछले कुछ समय से दोनों की शादी के खबरें आ रही हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने इस बात को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।
वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी को लेकर सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, "अलीबाग में परिवार और दोस्तों की उपस्थिति में 24 जनवरी को हिंदू रीति रिवाज से शादी होगी। वहीं शादी के प्री वेडिंग फंक्शन 22 जनवरी से शुरू हो जाएंगे।"
यह भी बात सामने आई है कि उन दोनों की शादी मई 2020 में होने वाली थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसे 2021 तक के लिए टाल दिया गया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की 'कुली नंबर 1' रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान अहम भूमिका में है। हालांकि, फिल्म को अच्छा रिस्पांस नहीं मिल पाया।