Entertainment news : वैशाली ठक्कर ने 5 दिन पहले दी थी मौत की हिंट, अब वायरल हुआ वीडियो
एक दुखद खबर टेलीविजन से सामने आई जिसने हर तरफ सनसनी मचा दी है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम वैशाली ठक्कर की आत्महत्या की खबर से हर कोई सदमे में है। बता दे की, उसके करीबियों को समझ नहीं आ रहा है कि वैशाली ने अचानक यह कदम कैसे उठा लिया। वहीं वैशाली के आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में वह एक फनी वीडियो में नजर आ रही हैं. कहा जा रहा है कि इस वीडियो के जरिए उन्होंने मौत का इशारा किया था.
वैशाली ठक्कर ने 5 दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस फनी वीडियो में वह 'दिल जिगर नजर क्या है, मैं तो तेरे लिए जान भी दे दूं' गाती नजर आ रही हैं.
बता दे की, सोशल मीडिया पर वैशाली का ये फनी वीडियो देख उनके परिचित और फैंस खूब हंसे. मगर किसी को नहीं पता था कि वैशाली दिल में दर्द लेकर सबको हंसाने की कोशिश कर रही है. इस वीडियो में वैशाली भी मरने की हरकत करती नजर आ रही है
. ऐसे में कहा जा रहा है कि वैशाली ने काफी समय पहले ही जिंदगी को खत्म करने का फैसला कर लिया था. उन्हें प्यार में धोखा दिया गया था और इसी वजह से उन्होंने इस फनी अंदाज में वीडियो शेयर किया है.