Urrfii Javed ने कपड़ों की जगह पर पहनी खुद की ही फोटोज, बुरी तरह से हुई ट्रोल, देखें Video
उर्फी जावेद अजीबोगरीब आउटफिट पहनने और विवादित स्टाइल स्टेटमेंट देने के लिए जानी जाती हैं। अब अपने लेटेस्ट वीडियो में, वह सारी हदें पार कर चुकी है क्योंकि 'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी 29 मार्च को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की गई रील में अपनी फोटोज को ही कपड़ों की तरह पहने हुए दिखाई दे रही है।
उनके इस वीडियो को अपलोड करते ही नेटिज़ेंस कमेंट करने के लिए कुद पड़े। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "ये क्या पागल है क्या?", दूसरे ने कमेंट किया, "OMG ... हद हो गई अब तो..आपका ड्रेसिंग स्टाइल ....यक्कक"। एक नेटीजन ने लिखा, "क्या फोटो फ्रेम बन के घूम रही हो"।
सोमवार, 28 मार्च को, उर्फी ने अपने एक वायरल वीडियो के कारण सुर्खियां बटोरी थी। जिसमे वे एक ऑफिस की बिल्डिंग के बाहर खड़े नजर आ रही थी। वे वहां अपनी किसी प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के लिए आई थी लेकिन गार्ड ने उन्हें एंट्री करने से मना कर दिया। इसके बाद उर्फी गार्ड पर भड़क उठी थी। उर्फी की गार्ड के साथ तीखी बहस भी हुई।
वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्फी को 'बड़े भैया की दुल्हनिया', 'मेरी दुर्गा', 'बेपनाह', 'पंच बीट सीजन 2', 'कसौटी जिंदगी की' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे कई शो में दिखाई दी हैं। '