सोनम कपूर का ये पंजाबी लुक लोहरी फेस्टिवल के लिए है परफेक्ट
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के फैशनिस्तासे हर कोई वाकिफ है। मौका कोई भी हो सोनम हमेशा डिफरेंट और स्टाइलिश लुक में नज़र आती है। आजकल की लड़कियां सोनम कूपर को फैशन आइकन मानती है। वह हर बार फैशन को लेकर एक्सपेरिमेंट करती रहती है। सोनम की ड्रेसिंग कलेक्शन की बात करे तो उनका हर लुक बहुत ही यूनिक होता है।
हाल में एक बार फिर से सोनम फैशन गोल देती नजर आईं। बात करे सोनम की लुक की तो इसा बार सोनम का लुक बिलकुल पंजाबी पटोला वाला है। बहुत जल्द लोहरी का त्योहार आने वाला है और अगर आप इस दिन कुछ इस तरह की ड्रेस पहनते है तो सचमुच सबकी नज़रे होगी बस आपके ड्रेसिंग स्टाइल पर।
सोनम कपूर की ड्रेस की बात करें तो वह बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही है। वह गोल्डन करर के शिफॉन ब्रोकेड घाघरा के साथ गोटा वर्क चोली के साथ पहन रखा था। इसके साथ ही उनके पूरे लुक की बात करें तो उन्होंने गले में कुंदन नेकलेस के साथ-साथ कानों पर हैवी ईयररिंग्स में नजर आईं।