पति को समय नहीं दे पा रहीं टीवी की ये नई दुल्हन
इंटरनेट डेस्क| टीवी सीरियल 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' की किन्नर बहू यानी रुबीना दिलैक अपने पति को समय नहीं दे पा रही है। रुबीना दिलैक की हाल ही में शादी की है। रुबीना दिलैक की 21 जून को उनके बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से शिमला में शादी हुई। जिसके बाद दोनों ने मुंबई और लुधियाना में रिसेप्शन पार्टी दी। शादी के तुरंत बाद ही वो अपने शो की शूटिंग पर लौट आई।
शूटिंग में बिजी रुबीना दिलैक अपने पति को समय नहीं दे पा रही है। वहीं उनके पति अभिनव 'सिलसिला बदलते रिश्तों का...' की शूटिंग में बिजी हो गए। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रुबीना ने शादी के बाद जिंदगी में आए बदलाव के बारे में बताया है।
उन्होंने कहा, 'लाइफ बहुत बिजी हो गई है, शादी के तुरंत बाद हम काम पर लौट गए। हमें मुश्किल से एक-दूसरे को देखने का समय मिल पाता है। हमारे शूटिंग शेड्यल ऐसे रहते हैं कि एक-दूसरे के साथ टाइमिंग मैच नहीं करती।'
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन हम इस फेज को भी खूब एंजॉय कर रहे हैं क्योंकि जिस तरह से आप अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मैनेज करते हैं वो बहुत एक्साइटिंग है। ये नयापन काफी मजेदार है।'