ये है छोटे पर्दे का सबसे कॉमेडी शो, देखकर हंसते—हंसते हो जाएगें लोटपोट
इंटरनेट डेस्क| एंड टीवी पर प्रसारित होने वाला शो भाभी जी घर पर है काफी कॉमेडियन शो है। शो अपनी शानदार कॉमेडी व स्टार कास्ट के शानदार अभिनय के दम पर अपने फैंस के बीच काफी अच्छी पकड़ बना चुका है। एंड टीवी पर आने वाले इस शो के बारें में कहा जाता है कि ये शो 1995 में टीवी पर आने वाले शो श्रीमान श्रीमती से मिलता जुलता है।
भाभी जी घर पर है टीवी पर शानदार प्रदर्शन कर रहा है और अपनी टीआरपी पर भी अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। भाभी जी घर पर है में काम करने वाली स्टार कास्ट ने भी इस शो में शानदार काम किया है। जिसके कारण ये शो आज टीवी का लोकप्रिय शो बन गया है।
इस शो में अपने शानदार अभिनय से सभी को हंसाने वाले अभिनेता अासिफ शेख जो शो में विभूति नारायण का अभिनय करते हुए नजर आते है। वहीं भाभी जी का रोल सौम्या टंडन अनिता भाभी का रोल करते हुए नजर आती है। मनमोहन तिवारी के किरदार का रोल रोहिताश करते हुए नजर आते है और कई किरदार जिनके कारण ये शो टीवी पर अपने पकड़ मजबूत करे हुए है। एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो ने बहुत कम समय में ही दर्शकों के बीच अपनी जगह बना ली है। ं