मौत के ठीक एक माह बाद अभिनेता कादर खान को मिला ये सम्मान
बॉलीवुड अभिनेता कादर खान से हिंदुस्तान का हर सिनेप्रेमी अच्छी तरह से वाकिफ रहा है। बता दें कि 31 दिसंबर 2018 को इस बेहतरीन अभिनेता का निधन हो गया था। कहते हैं कादर खान ने ना जाने कितने बॉलीवुड कलाकारों को शानदार एक्टर बना दिया। 200 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके कादर खान का करियर बेमिसाल रहा है। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि कादर खान ने बॉलीवुड को अपने संवाद लेखन के जरिए कई हिट फिल्में दी।
कादर खान को दो बार सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखक भी पुरस्कार मिला। संवाद लेखन के अलावा कादर खान ने बॉलीवुड फिल्मों में बतौर खलनायक के साथ-साथ तमाम चरित्र भूमिकाएं भी कीं।
एक्टर गोविंदा के साथ कादर खान की जोड़ी को सिनेमाई पर्दे पर खूब पसंद किया गया। कादर खान और गोविंदा ने राजा बाबू, दरिया दिल,छोटे सरकार, कुली नंबर 1, दूल्हे राजा, अखियों से गोली मारे, दीवाना मैं दीवाना, हीरो नंबर 1, आंटी नंबर 1, आंखें,तेरी पायल मेरे गीत, नसीब और राजाजी आदि फिल्में एक साथ कीं।
बता दें कि बॉलीवुड को अपनी अदाकारी और लेखनी से सजाने वाले कादर खान की मौत के ठीक एक माह बाद भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से नवाजे जाने की घोषणा की है। जानकारी के लिए बता दें कि कॉलेज के दिनों में एक नाटक प्रतियोगिता में कादर खान को बेस्ट एक्टर और राइटर का खिताब मिला। बेहतरीन अभिनेत्री कामिनी कौशल ने उस नाटक को जज किया था। उन दिनों कादर खान को 1500 रुपये सैलेरी मिलती थी।