Entertainment news : 'बिग बॉस' की ये मशहूर एक्ट्रेस हुई कोरोना से संक्रमित
क बार फिर देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सभी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पिछले कुछ दिनों में मनोरंजन जगत के कई सितारे भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. अब बिग बॉस 14 फेम निक्की तंबोली ने पोस्ट शेयर कर कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी है. लोगों से अपील की गई है कि वे कोरोना के नियमों का पालन करें और मास्क पहनें।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की, निक्की तंबोली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझमें कोरोना के बड़े लक्षण हैं। मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है और साथ ही मैं सभी सावधानियां बरत रही हूं। मैं पिछले कुछ दिनों में उनसे अनुरोध करती हूं कि वे जल्द से जल्द अपना परीक्षण कराएं। लोगों से अपील है कि वे पहले मास्क और सावधानी बरतें।''
बता दे की, निक्की तंबोली की पोस्ट पर फैंस कमेंट कर रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इसके साथ ही बिग बॉस का हिस्सा रहे अभिनव शुक्ला ने भी कमेंट किया। निक्की तंबोली इससे पहले 2021 में कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। उस वक्त भी निक्की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खबर दी थी।